• आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन और एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा आरोग्य भारती तथा सेहत एवं सूरत के सहयोग से आयोजित होगा राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन

इंदौर। 3 मार्च 2024, रविवार का दिन आयुष चिकित्सा के लिहाज से मील का पत्थर साबित होने वाला है। इस दिन पहली बार आयुष से जुड़ी सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों का राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इसमें बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञ शामिल होकर आयुष से जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए आयुष पद्धति व अन्य पद्धतियों पर विस्तार से अपना संबोधन देंगे।

शहर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक एवं केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद्, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में कार्यपरिषद सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन 3 मार्च को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 9.40 बजे से प्रारंभ होगा। सम्मेलन आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन और एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा आरोग्य भारती तथा सेहत एवं सूरत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सुबह 9.40 बजे से शुरुआत होने के बाद अलग-अलग विषयों एवं चिक्तसा पद्धतियों से कुल 14 सत्र शाम करीब 4 बजे तक होंगे। सम्मेलन का समापन अवॉर्ड सेरेमनी के साथ होगा।

सुबह 10.40 से शुरू होगा सेमिनार, ऐसे होंगे 14 सत्र

  1. रिसर्च इन होम्योपैथी  (डॉ. सुनील रामटेके, डिप्टी डायरेक्टर जनरल आयुष मंत्रालय)
  1. होम्योपैथी वर्किंग साइंस (डॉ. आनंद चतुर्वेदी, सदस्य नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी)
  2. आयुर्वेद ट्रीटमेंट फॉर सिकल सेल एनीमिया (डॉ. अतुल देसाई, डायरेक्टर, आयुर्वेद हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर)
  3. होमयोपैथी ट्रीटमेंट ऑफ अप्लास्टिक एनीमिया (डॉ. एके द्विवेदी, सदस्य, केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद्, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में कार्यपरिषद )
  4. हॉउ टू हेंडल स्ट्रेस इन डे टू डे लाइफ ( डॉ. वैभव चतुर्वेदी, मनोरोग चिकित्सक, कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल, इंदौर )
  5. बॉयोकेमिकल एस्पेक्ट्स ऑफ न्यूट्रिशनल एनीमिया ( प्रोफेसर डॉ. संगीता पनेरी, बायोकेमेस्ट्री, एमजीएम मेडिकल कॉलेज)
  6. कैंसर एंड होम्योपैथी ( प्रोफेसर डॉ. पीएन मिश्रा, एक्स डायरेक्टर, डीएवीवी, इंदौर)
  7. पीसीओएस एंड फाईब्रोईड दी फेलेमिंग ऐलमेंट ऑफ दी डीकेड एंड होम्योपैथिक एप्रोच ( डॉ. दिव्या दीक्षित, सीईओ, डॉ. दीक्षित सुपरस्पेशलिस्ट होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर)
  8. योग चिकित्सा ( डॉ. एसएस शर्मा, डायरेक्टर स्कूल ऑफ योगा)
  1. नेचुरोपैथी चिकित्सा ( डॉ. राघवेंद्र सिंह, सीनियर कंस्लटेंट एंड डायरेक्टर नेचुरोपैथी हॉस्पिटल)
  2. ग्लोबलाइजेशन ऑफ आयुष इन प्रेजेंट सीनेरियो ( एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखलेश कुमार भार्गव, शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज)
  3. इंपोर्टेंट रोल ऑफ यूनानी इन हेल्थ केयर (प्रोफेसर डॉ. नोरिन अनस, एआई फारूकी यूनानी मेडिकल कॉलेज)
  4. यौगिक डीटॉक्सिफिकेशन ( डॉ. यशवंत भाटी, फाउंडर डायरेक्टर, योगा भवन)
  5. इफिकेसी ऑफ होम्योपैथी इन सर्जिकल डिसीसेस (डॉ. रवि सिंह, डायरेक्टर, रवि क्लीनिक ए सेंटर ऑफ क्लासिकल होम्योपैथी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *