मोटापा लॉस करने के लिए एक्सरसाइज, डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल की सलाह हर हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खों और कुछ खास दवाओं की मदद से भी फैट लॉस या वेट लॉस करने की कोशिश करते हैं। इसी तरह पेट की चर्बी कम करने के लिए होम्योपैथिक दवा का उपयोग किया जाता है। मोटापा कम करने के लिए फैट कम करने की होम्योपैथिक मेडिसिन कई हैं अगर आप भी पेट कम करने की दवा खोज रहे हैं तो होम्योपैथी को चुन सकते हैं। लेकिन होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर से यह जरूर जान लें कि आपके लिए कौन सी दवा फायदेमंद है।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल (सीसीआरएच) के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य तथा एडवांस्ड होम्यो-हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. के संचालक डॉ. एके द्विवेदी के अनुसार वजन कम करने के लिए होम्योपैथिक दवा ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है।  पतले होने की होम्योपैथिक दवा का सेवन कोई साइड इफेक्ट नहीं देता है। हम यहां पर वजन घटाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं पर बात कर रहे हैं। पेट की चर्बी कम करने के लिए आप भी इन होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर सकते हैं।

होम्योपैथी दवा की कुछ शर्तें

डॉ. द्विवेदी के अनुसार यदि आप मोटापा घटाने के लिए होम्योपैथी दवा का सेवन करना चाहते हैं तो उसकी कुछ शर्तें होती हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पेट की चर्बी करने के लिए होम्योपैथी की दवा तभी काम करती है जब जरूरी परहेज किया जाता है।

वजन कम करने के लिए होम्योपैथिक इलाज में व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री का उपयोग किया जाता है। वजन घटाने के लिए होम्योपैथिक ट्रीटमेंट में फैमिली हिस्ट्री का भी विशेष महत्व होता है।

मेनोपॉज से न घबराए…

वेट लॉस में होम्योपैथी दवा का असर कैसे होता है

डॉ. द्विवेदी के अनुसार यह बहुत कुछ मेटॉबालिज्म पर आधारित होता है। होम्योपैथिक दवाओं से वजन घटाना आसान इसलिए हैं क्योंकि यह पाचन क्रिया और मेटाबॉलिज्म को ठीक करता है। इसके अलावा होम्योपैथी दवाओं से भूख को कंट्रोल किया जाता है। इन दवाओं को उन लोगों को दिया जाता है जो बहुत अधिक खाना खाते हैं। ऐसा नहीं कि सिर्फ दवाओं के उपयोग से ही वजन कम हो जाता है। होम्योपैथिक दवाओं के साथ संतुलित आहार और व्यायाम की भी जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *