आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन तथा एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में 18 व 19 जून को होगा कार्यक्रम
इंदौर। आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन तथा एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के मौके पर 18 व 19 जून को होगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 18 जून रविवार को होगी। उद्घाटन सुबह 10 बजे सांसद शंकर लालवानी करेंगे। विशेष अतिथि डॉ. वैभव चतुर्वेदी (मासनिक रोग विशेषज्ञ कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल इंदौर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद भारत सरकार के सदस्य डॉ. एके द्विवेदी करेंगे। दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन एडवांस आयुष वेलनेस सेंटर तथा एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी चिकित्सालय ग्रेटर ब्रजेश्वरी पिपलियाहाना इंदौर पर सिकल सेल की बीमारी में होम्योपैथिक चिकित्सा का महत्व विषय पर कार्यशाला रखी गई है। साथ ही इस अवसर पर निःशुल्क रक्त जांच शिविर लगाया जाएगा।
आयोजन के दूसरे दिन 19 जून सोमवार को ग्राम बडगोंदा महू तहसील में सिकल सेल से पीड़ित मरीजों की जांच के बाद होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जाए। साथ ही सिकल सेल पीड़ित मरीज के खान-पान, योग आसन तथा दिनचर्या के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोजन के लिए पूर्व पंजीयन हेतु राकेश यादव, दीपक उपाध्याय, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पूरी, विनय पांडेय और एडवांस आयुष वेलनेस सेंटर तथा एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी चिकित्सालय ग्रेटर ब्रजेश्वरी पिपलियाहाना स्कीम-140 के सामने कर्णावत भोजनलय के पास संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 98935 19287, 0731-4989287, 099937 00880, 099777 59844 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।