- श्रीमती कमलाबेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव “आलम्बन” आयोजित
![](https://drakdwivedi.in/wp-content/uploads/2025/02/College_02-1024x348.jpg)
इन्दौर। श्री गुजराती समाज इंदौर द्वारा संचालित श्रीमती कमलाबेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज इंदौर का वार्षिक उत्सव “आलम्बन” मंगलवार को आयोजित किया गया। स्कीम नंबर 54 विजयनगर स्थित कॉलेज कैंपस में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। समाज के पदाधिकारियों और कॉलेज के प्रोफेसर्स ने अपने संबोधन में होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में शोध कार्यों को भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने संस्था में कॉलेज में हो रही रिसर्च और जटिल बीमारियों के उपचार की जानकारी दी। विद्यार्थियों को रिसर्च और क्लीनिकल प्रैक्टिस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि होम्योपैथी में असीम संभावनाएं है, विद्यार्थी ज्ञान, शोध और नैतिक चिकित्सा प्रैक्टिस के महत्व को समझें। कॉलेज के अनुभवी चिकित्सक और शोधकर्ता नए शोधों पर कार्य कर रहे हैं, जिससे होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान को नई दिशा मिल रही है।
समाज के उपाध्यक्ष गोविंद भाई पटेल ने कहा कि चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का माध्यम भी है। संस्था के चेयरमैन भरत भाई शाह ने विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य डॉ. सिंह, प्रोफेसर डॉ. ए.के. द्विवेदी और डॉ. शिखा शर्मा से प्रेरणा लेने की सलाह दी और चिकित्सा पेशे की गरिमा को बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि डॉक्टरों का पेशा केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक पवित्र कार्य है।
विशिष्ट उपलब्धियों पर डॉ. द्विवेदी और डॉ. शर्मा को सम्मानित किया
![](https://drakdwivedi.in/wp-content/uploads/2025/02/College_03-edited.jpg)
आलम्बन कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. ए.के. द्विवेदी और ड़ॉ. शिखा शर्मा को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। दोनों को संस्था के पदाधिकारियों ने शॉल-श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया। कहा कि यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में दोनों व्यक्तियों के अभूतपूर्व योगदान और समर्पण का प्रतीक है। उनकी मेहनत, शोध और समाज के प्रति सेवा भावना से विद्यार्थियों व युवा चिकित्सकों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुख्य अतिथि समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिवाकर भाई शाह थे। उन्होंने विद्यार्थियों को “zeal to heal by homeopathy” के अर्थ को समझाते हुए कहा कि होम्योपैथी न केवल रोग को जड़ से समाप्त करती है बल्कि व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होती है। इसका उपचार वैज्ञानिक आधार पर, बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगी की व्यक्तिगत प्रकृति को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। होम्यपैथी से उपचार के लिए जिएं यही आपका मूलमंत्र होना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. शाह ने सभी छात्रों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रदीपकुमार शाह ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में शाह ने श्री गुजराती समाज के 100 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया। साथ ही समाज के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने पर प्रशंसा व्यक्त की। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह और प्रोफेसर डॉ. एके द्विवेदी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में समाज के मानद् महामंत्री पंकज भाई संघवी, मानद कोषाध्यक्ष दीपक भाई मोदी, मानद् हिसाबनीस दीपकभाई सोनी, मानद् सह हिसाबनीस भरतभाई बावीसी, शि.स कॉलेज नसिया व महारानी रोड के अध्यक्ष अमितभाई दवे, स्कीम नं. 54 शि.स. कॉलेज के अध्यक्ष अतुलभाई शेठ, शि.स. स्कूल के अध्यक्ष भगवानदास पटेल, ट्रस्ट बोर्ड के मंत्री मनोज भाई पारीख, मानद् सहमंत्री नरेंद्र भाई वी पटेल, मानद् सहमंत्री राजेंद्रभाई पटेल और होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ तथा मेडिकल ऑफिसर एवं कार्यलयीन स्टाफ, इंटरनी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. कोमल जोशी, डॉ. राजेश बोर्डिया, डॉ. प्रीति कवठेकर, डॉ. नीलिमा गीते, डॉ. रूपाली दवे, डॉ. अंजली निगम, डॉ. चेतना शाह, डॉ. मनोज बागुल, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, डॉ. कुशल पारीख, डॉ. नवनीत सिंह, डॉ. दिपाली सोनी, डॉ. अनुकृति नागोरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। आभार डॉ. मुनीरा नकी ने माना।
![](https://drakdwivedi.in/wp-content/uploads/2023/08/advancehomeo.jpg)