• चिकित्सा छात्र-छात्राएं एनीमिया के लक्षण, बचाव आदि के लिए आमजन को कर रहे हैं जागरूक, पैम्पलेट्स का भी किया जा रहा है वितरण

इंदौर। कम्युनिटी हेल्थ एवं वेलफेयर के अंतर्गत भारत सरकार के एनीमिया मुक्त अभियान के तत्वावधान में एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर द्वारा एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच रहा है। चिकित्सा छात्र-छात्राओं के साथ चिकित्सकों की टीम भी भ्रमण कर रही है जो आमजन को एनीमिया के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी देते हुए जागरूक कर रहे हैं।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल (सीसीआरएच) के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य तथा एडवांस्ड होम्यो-हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. के संचालक डॉ. एके द्विवेदी के अनुसार 24 फरवरी से शुरू हुए एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह को शहरवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अपने क्षेत्र में पहुंच रहे जागरुकता रथ और उसके साथ मौजूद टीम से लोग आगे आकर जानकारी ले रहे हैं। मंगलवार को जागरूकता रथ खजराना, महालक्ष्मीनगर व आसपास के क्षेत्र में पहुंचा। टीम ने लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक करते हुए इसके लक्षण, कारण एवं इसके गंभीर परिणामों के बारे में बताया।  लोगों से कहा कि थकान, कमजोरी, श्वास लेने में तकलीफ, सिर चकराना, चेहरे का पीलापन, दिल की धड़कन तेज होना, बालों का झड़ना आदि एनीमिया के लक्षण हो सकते हैं। टीम ने बचाव के तरीके भी लोगों को बताए साथ ही घर में आसानी से उपलब्ध खाद्य पदार्थ जिनके सेवन से खून की मात्रा शरीर में बढ़ाई जा सकती है इसके लिए पैम्पलेट का वितरण किया। वहीं टीम गुड, भुना चना, मूंगफली, खारक का पैकेट भी लोगों को वितरित कर रही है। टीम डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पूरी के नेतृत्व में भ्रमण कर रही है।

मूसाखेड़ी, आजादनगर में भी पहुंची थी टीम

जागरूकता रथ सप्ताह के तहत चिकित्सा छात्र-छात्राओं व डॉक्टर्स की टीम सोमवार को मूसाखेड़ी, आजादनगर और उसके आसपास के क्षेत्र में पहुंची थी। यहां भी टीम ने आमजन को बताया कि घर में उपलब्ध गुड़-चना जैसी सामग्री भी एनीमिया की बीमारी कम करने में लाभप्रद होती है। टीम ने लोगों से कहा कि यदि आपको नियमित कार्य करने के दौरान थकान हो रही है, दम भर रहा है, कमजोरी लगती है, सांस लेने में तकलीफ होती है, बार-बार सिर चकराता है, चेहरे पर पीलापन दिखाई देता है, बार-बार कोई बीमारी हो जाती है, शरीर-जोड़ों में दर्द होने लगता है तो यह सब एनीमिया के लक्षण हो सकते हैं ऐसे में जांच कराकर इलाज लेना चाहिए। डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि जागरूकता रथ 2 मार्च तक प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *