• एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर द्वारा 11वीं नेशनल कॉफ्रेंस का होटल अमर विलास में होगा आयोजन
  • विषय विशेषज्ञ होंगे स्पीकर, होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आयुष रत्न और आयुष मित्र से चिकित्सकों को अलंकृत किया जाएगा

इंदौर। कम्युनिटी हेल्थ एवं वेलफेयर के अंतर्गत भारत सरकार के एनीमिया मुक्त अभियान के तत्वावधान में एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर द्वारा एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह चलाया जा रहा है।इसका समापन 2 मार्च को होम्योपैथी महाकुंभ-2025, 11वीं नेशनल कॉफ्रेंस के साथ होगा। इस बार नेशनल कॉफ्रेंस का विषय इनोवेशन इन होम्योपैथी रखा गया है। इसमें अपने-अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों स्पीकर होंगे जो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में हो रहे इनोवेशन पर अपनी बात रखेंगे।

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल (सीसीआरएच) के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य तथा एडवांस्ड होम्यो-हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. के संचालक डॉ. एके द्विवेदी के अनुसार 2 मार्च को होने वाला होम्योपैथी महाकुंभ-2025 एबी रोड स्थित होटल अमर विलास में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। कॉफ्रेंस 10 सत्रों में संपन्न होगी। प्रत्येक सत्र आधे घंटे का रहेगा जिसमें अलग-अलग वक्ता दिए हुए विषय पर अपनी बात प्रस्तुत करेंगे। सुबह 9 बजे रजिस्ट्रेशन होंगे। पहला सत्र 11 बजे से होगा। वहीं कॉफ्रेंस में होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आयुष रत्न और आयुष मित्र से चिकित्सकों को अलंकृत किया जाएगा।

ये होंगे अलग-अलग सत्र के वक्त

  1. पहला सत्र- सुबह 11 बजे सेः रिसर्च ऑन सिकल सेल डिसिस एंड होम्योपैथी
    • वक्ता होंगी डॉ. रेणु मित्तल, साइंटिस्ट लेवल-4 एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज, सीसीआरएच, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, भारत सरकार।

    2. दूसरा सत्र- सुबह 11.30 बजे सेः कैंसर एंड होम्योपैथी

      • वक्ता होंगे डॉ. जयेश पटेल, नेशनल स्पीकर एवं सीनियर होम्योपैथिक फिजिशियन, सूरत (गुजरात)

      3. तीसरा सत्र- दोपहर 12 बजे सेः रोल ऑफ होम्योपैथी इन ऑटिज्म

        • वक्ता होंगे डॉ. समीर चौकर, इंटरनेशल होम्योपैथी स्पीकर एवं डायरेक्टर डॉक्टर बत्रास् एकेडमी, मुंबई

        4. चौथा सत्र- दोपहर 12.30 बजे सेः हीमोग्लोबिनोपैथी एंड एचपीएलसी

          • वक्ता होंगी डॉ. संगीता पनेरी, प्रोफेसर बॉयोटेकनोलॉजी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर

          5. पांचवां सत्र- दोपहर 1 बजे सेः सेल्फ एक्सपीरिएंस ऑफ होम्योपैथी ट्रीटमेंट ऑफ आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया

            • वक्ता होंगी डॉ. उषा जैन, प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश एसएबीवी जीएसीसी, इंदौर

            6. छठवां सत्र- दोपहर 1.15 से 1.30 तक – इनर थॉअट्स एंड इमोशन ऑफ पीपुल सफरिंग फ्रॉम कॉम्पलेक्स एंड सिरियस इलनेस

              • वक्ता होंगे डॉ. वैभव चतुर्वेदी, कंसलटेंट सायकाइट्रिस्ट, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्टपिटल, इंदौर

              7. सातवां सत्र- दोपहर 1.30 बजे सेः विजन ऑफ इमपॉसिबल टू पॉसिबल बाय होम्योपैथी

                • वक्ता होंगे डॉ. अर्पित चौपड़ा जैन, रिप्रेजटेटिव ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर ब्रिक्स कंट्रीस्

                8. आठवां सत्र- दोपहर 3 बजे सेः इफैक्ट ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन इन इमप्रुविंग द लर्निंग स्किलस् ऑफ स्कूल गोइंग चिल्ड्रन एंड एडोलेंस

                  • वक्ता होंगी नैना टेमले, एमडी पीडियाट्रिक्स स्कॉलर, शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, भोपाल

                  9. नौंवा सत्र- दोपहर 3.30 से 3.45 बजे तकः वक्ता होंगी डॉ. जयश्री राठवां, एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन एट पारुल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी रिसर्च, पारुल यूनिवर्सिटी , वडोदरा (गुजरात)

                  10. दसवां सत्र- दोपहर 3.45 बजे सेः होम्योपैथी ट्रीटमेंट ऑफ अप्लास्टिक एनीमिया एंड हेमोटोहाइड्रोसिस

                    • वक्ता होंगे, डॉ. ए.के. द्विवेदी, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल (सीसीआरएच) के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य तथा एडवांस्ड होम्यो-हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. के संचालक एवं आयोजक

                    Leave a Reply

                    Your email address will not be published. Required fields are marked *